जयपुर। घर में कोई सदस्य बीमार पड़ जाए या फिर किसी दुर्घटना में घायल हो जाए तो आपके सामने सबसे पहली समस्या खड़ी हो जाती है कि किस हॉस्पिटल में इलाज करवाया जाए और किस डॉक्टर से कंसल्ट किया जाए। सही जानकारी के अभाव में और मेडिकल प्रॉब्लम का सही डायग्नोस न होने से कई बार एक डॉक्टर से दूसरे डॉक्टर और एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल में आम आदमी की परेड हो जाती है। इससे समय की बर्बादी के साथ साथ कई बार आर्थिक हानि भी उठानी पड़ जाती है। पर अब इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए ‘हॉस्पिटल सजेस्ट डॉट कॉम’ नाम का एक पोर्टल और एंड्राइड एप्प लांच हो गया है जो आपको हॉस्पिटल, डॉक्टर , हेल्थ कंसल्टेशन के बारे में सटीक सजेशन देता है। साथ ही आपको हॉस्पिटल और हैल्थ सर्विस पर होने वाले खर्चे की जानकारी भी देता है। हॉस्पिटल सजेस्ट के प्रोडक्ट एंड स्ट्रैटिजी हेड प्रशांत कहते हैं, ‘जब आप ट्रिपअडवाइज या मेकमाइट्रिप पर बुकिंग करते हैं तो आपको स्पष्ट पता होता है कि पेरिस या वेनिस में छुट्टियां मनाने पर आपको कितना खर्च पड़ेगा। तो फिर क्यों न इतनी ही आसानी से आपको इलाज को लेकर फैसला नहीं लेना चाहिए?’ प्रशांत के मुताबिक,’हॉस्पिटल सजेस्ट डॉट कॉम’ लोगों को अस्पताल सर्च करने की सुविधा देती है। लोग विशेषज्ञता, शहर और स्थान के आधार पर अस्पतालों का सही-सही पता लगा सकते हैं। ऐसी पारदर्शी व्यवस्था से इलाज का खर्चा थोड़ा कम किया जा सकता है। दरों की ऑनलाइन जानकारी देते वक्त वेब ऐग्रिगेटर्स सुनिश्चित करते हैं कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हो। अब मरीजों के पास ज्यादा विकल्प हैं क्योंकि उनके पास अलग-अलग अस्पतालों के बारे में ज्यादा जानकारी है। अगर किसी को हृदयरोग का उपचार कराना हो तो वह ऐसे अस्पतालों का चयन कर सकता है जो हैं तो छोटे, लेकिन इस क्षेत्र में विशेषज्ञ हो। ‘हॉस्पिटल सजेस्ट डॉट कॉम’ पर जैसे ही यूजर अपनी मेडिकल हिस्ट्री, हैल्थ रिपोर्ट और कुछ अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी सब्मिट करता है, एक हैल्थ कंसलटेंट डॉक्टर कॉल करके उनकी हैल्थ प्रॉब्लम और उस प्रॉब्लम से सम्बंधित निदान के साथ अलग-अलग हॉस्पिटल में हैल्थ सर्विस के लिए लगने वाले एस्टिमेटेड कॉस्ट की जानकरी भेज देता है। अगर इस पोर्टल के जरिये यूजर हॉस्पिटल में जाकर सर्जरी और इलाज करवाता है तो उसे 5 से 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी मिल जाता है। ‘हॉस्पिटल सजेस्ट डॉट कॉम’ पोर्टल का आइडिया प्रशांत कुमार और उनकी हमसफर कोफाउंडर स्मिता प्रशांत को तब आया जब उन्हें अपने एक रिलेटिव की बीमारी के इलाज के लिए जयपुर शहर में एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल में रेफर किया जाता रहा। तब उन्होंने इन हॉस्पिटल्स को एक ऑर्गेनाइज्ड कॉमन प्लेटफार्म पर लाने के लिए ‘हॉस्पिटल सजेस्ट डॉट कॉम’ को लाने की ठान ली। प्रशांत कहते है कि हम भारतीय लोग हैल्थ से जुड़ी चीजों के लिए फैक्ट्स पर न जाकर मिथ पर यकीन करते हैं, जबकि हैल्थ इतना संवेदनशील मुद्दा है कि उस पर पहले सही जानकारी जुटाना जरूरी है ताकि सही समय पर सही जगह से सही इलाज करवाया जा सके। इस पोर्टल पर मुंबई दिल्ली, जयपुर समेत दर्जनों शहरों के हॉस्पिटल और उन हॉस्पिटल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकरी विभिन हैल्थ कैटेगरिज में उपलब्ध है।