सम्पूर्ण भारत में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे पूर्व सैनिक रिटायर्ड मेजर जनरल सोमनाथ झा आए जयपुर 

जयपुर। भारतीय सशस्त्र बलों के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के अपने मिशन के तहत रिटायर्ड मेजर जनरल सोमनाथ झा जयपुर आए। इन्फेंट्री के पूर्व सैन्य अधिकारी के रूप में सोमनाथ झा ने वर्ष 1947 के बाद देश के लिए अपना जीवन का त्याग करने वाले सभी सैनिकों को 2 मिनट की श्रद्धांजलि देने फैसला किया है। मेजर जनरल झा भारतीय सैन्य में तीसरी पीढ़ी के सिपाही हैं, जो 37 साल की सेवा के बाद गत वर्ष सितंबर में ही सेवानिवृत्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि वे जयपुर में सब एरिया कमांडर भी रह चुके हैं। उनके इस मिशन के पीछे उनके कई सैनिक साथियों की यादों की प्रेरणा हैं, जो देश के सम्मान, अखंडता व स्वतंत्रता की रक्षा करने में शहीद हो चुके हैं। इस मिशन के तहत वे शहीद हो चुके 20,600 सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसके अंतर्गत वे देश के हर राज्य से गुजरते हुए साइकिल के जरिए सात माह की अवधि की 12000 किलोमीटर की यात्रा पर हैं। अब तक वे 17000 सैनिकों को 34000 मिनट की श्रद्धांजलि दे चुके हैं। उन्होंने 19 अक्टूबर 2016 में यह यात्रा अम्बाला केन्टोन्मेंट, हरियाणा से शुरू की थी। वे उत्तर प्रदेश, बिहार, कई पूर्वोत्तर राज्यों, पूर्वी एवं पश्चिमी तटीय इलाके और जम्मू व कश्मीर के रास्ते होते हुए अपने अंतिम पड़ाव नई दिल्ली के अमर जवान ज्योति (युद्ध स्मारक) की ओर बढ़ रहे हैं। उनकी यह यात्रा अप्रेल में समाप्त हो जाएगी। मेजर जनरल झा अब तक राजस्थान में डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, नसीराबाद को कवर कर चुके हैं और अब जयपुर के बाद वे सीकर, झुंझूनू व पिलानी जाएंगे। राजस्थान से होते हुए वे अब पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड राज्यों में जाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे।